2017 में आ रही हैं ये नई दमदार SUV
Page 5 of 8 03-01-2017
मारूति इग्निस
इग्निस का इंतजार देश में काफी समय से किया जा रहा है। यह एक माइक्रो एसयूवी है जिसे आॅटो एक्सपो-2016 में पहली बार दिखाया गया था। सब 4-मीटर यह कार एक प्रिमियम कार है जो न केवल फीचर्स से लोड होगी बल्कि बेहतर माइलेज भी देगी। हाईट और मेजरमेंट के हिसाब से यह एक एसयूवी जैसी ही लगती है। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में फिलहाल महिन्द्रा KUV100 ही उपलब्ध है। ऐसे में इग्निस का रास्ता पूरी तरह साफ है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.3 लीटर डीज़ल इंजन आएगी जबकि बलेनो में दिए गए फीचर्स यहां देखे जा सकते हैं। इस कार के जल्दी ही लाॅन्च होने की उम्मीद है। बुकिंग शुरू हो चुकी है।
संभावित कीमत: 5 से 7 लाख रूपए
संभावित लॉन्चिंग: फरवरी-मार्च