यह है FIAT 500 का एनिवर्सरी एडिशन, बनेगीं केवल 250 कारें
Page 3 of 4 04-04-2017
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फिएट 500-60th में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। 68bhp वाला 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर इंजन और दो इंजन 0.9 लीटर के ट्विन मोटर्स और टर्बोचार्ज्ड जो 84bhp और 104bhp की पावर देते हैं। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और फिएट ऑटोमैटिक डुअलोजिक ट्रांसमिशन से लैस है।