रेगिस्तानी सफर के लिए खास है यह एसयूवी
Page 2 of 3 01-03-2017

इस नए एडिशन का दाम है 24.24 लाख रूपए। भारत के हिसाब से देखा जाए तो यह काफी कम है। वजह है कि कंपनी की यह कार स्टैण्डर्ड माॅडल में भी 80 लाख रूपए से ऊपर के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। इस एसयूवी को एलपाइन व्हाईट, एनविल और ब्लैक के साथ स्पेशल मोजेव सेंड कलर आॅप्शन में उतारा गया है। नए लिमिटेड एडिशन में दिया गया है 2.0 लीटर का मल्टीजेट डीज़ल इंजन, जिसे 9 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह इंजन 168bhp की पावर जनरेट करता है।