अब आया Innova का Touring Sport एडिशन, जानिए खासियत
Page 2 of 5 04-05-2017

नए एडिशन को देखें तो आगे व पीछे की तरफ नए बंपर के साथ साइड मोल्डिंग और क्रोम फिनिश यहां देखने को मिलेगी। फ्रंट ग्रिल व नंबर प्लेट सहित कई जगह क्रोम ट्रीटमेंट देखकर आपकी स्माइल वापस आ सकती है। स्मोक्ड क्रोम हैडलैंप्स, बूट डोर पर ब्लैक पैनल, ब्लैक क्लेडिंग के अलावा इनोवा क्रिस्टा वाले 16 इंच के अलाॅय व्हील यहां भी हैं जो ब्लैक फिनिश के साथ है। चुनने के लिए रेड व व्हाईट पर्ल क्रिस्टल कलर विकल्प यहां आपके सामने होंगे।