Vitara Brezza: केवल 11 महीनों में एक लाख की बिक्री
Page 2 of 5 02-03-2017

आपको बता दें कि फिलहाल विटारा ब्रेज़ा पर 7 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसे बाद भी औसतन हर रोज डीलरशिप को 600 बुकिंग मिल रही है। अगर देखा जाए तो यह कार कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली काॅम्पैक्ट एसयूवी बन गई है। मारूति इस समय हर महीने ब्रेज़ा की 9 हजार के करीब यूनिट डिलिवर कर रही है। इसके बाद भी बढ़ती मांग को देखते हुए प्रोडक्शन बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...