Categories:HOME > Car > Compact Car

Vitara Brezza: केवल 11 महीनों में एक लाख की बिक्री

Vitara Brezza: केवल 11 महीनों में एक लाख की बिक्री

हाल ही में कंपनी ने अपनी माइक्रो एसयूवी इग्निस को भी घरेलू बाजार में उतारा है। इस कार आते ही रिकाॅर्ड कायम करते हुए 2 से 3 महीने के वेटिंग पीरियड पर चली गई है। सेगमेंट में केयूवी100 पहले से ही मौजूद है लेकिन इसका स्पोर्टी लुक भारी पड़ रहा है। बलेनो के प्लेटफार्म पर बनी इस कार में टचस्क्रीन सहित कई फीचर्स बलेनो से लिए गए हैं। युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई यह कार कंपनी के लिए बलेनो और विटारा ब्रेज़ा के बाद बैक-टू-बैक सक्सेस लाती नजर आ रही है।

@कौनसे ब्रांड का पेट्रोल आपके लिए है बेस्ट, जानें यहां ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab