Honda WR-V के लाॅन्च पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट, जानिए
Page 3 of 5 21-02-2017
बात करें इस कार के डिजाइन की तो इस कार को कंपनी की हैचबैक होंडा जै़ज के प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है। यह 5 सीटर काॅम्पैक्ट SUV है जिसे अग्रेसिव लुक में उतारा जाएगा। ग्राउण्ड क्लेरेंस (165mm) थोड़ा कम है जिसे बेहतर करने की जरूरत होगी। DRLs (डे-टाइम रनिंग लाइट) और 16 इंच के डायमंडकट अलाॅय व्हील यहां देखने को मिलेंगे।