DSK Hyosung ने उतारा Aquila 250 का लिमिटेड एडिशन
Page 2 of 3 01-03-2017

नए लिमिटेड एडिशन में 3 नए रंगों की पेशकश की गई है जो हैं मैट ग्रीन, कार्बन ब्लैक और डेजर्ट ब्राऊन। इस क्रूज़र की कुल लंबाई 2,282mm, चैड़ाई 875mm और हाईट 1,096mm है। इस बाइक का व्हीलबेस 1,515 है जबकि वेट केवल 179 किलोग्राम है। ऐसे में यह हैवी दिखने वाली बाइक वजन में काफी हल्की है। आपको बता दें लिमिटेड एडिशन को जिन कलर आॅप्शन में पेश किया गया है स्टैण्डर्ड माॅडल में वह कलर उपलब्ध नहीं हैं। स्टैण्डर्ड आॅप्शन केवल ब्लैक, ब्लू और रेड कलर आॅप्शन में मौजूद हैं।