DUCATI ने लाॅन्च की अपनी दो मोटरसाइकिल, सस्ती व पावरफुल
Multistrada 950 (मल्टीस्ट्राडा 950) :-
बात करें डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 की तो डिजाइन अपनी रैंज की मोटरसाइकिलों की तरह ही है लेकिन सिंगल एग्जाॅस्ट और हैलोजन हैडलैंप्स यहां बदलाव के तौर पर दिखाई देंगे। इंजन यहां 937cc का एल-ट्विन मिलेगा जो 115PS की पावर 9000rpm पर जनरेट करता है जबकि 7750rpm पर 96.2Nm का टाॅर्क पैदा करेगा। फीचर्स लिस्ट में एबीएस, डुकाटी ट्रेक्शन कंट्रोल (डीटीसी) और 4 राइडिंग मोड (स्पोर्ट्, ट्यूर, अरबन व एंड्यूरो) जैसे फंक्शन यहां देखने को मिलेंगे। 19 इंच का फ्रंट व रियर में 17 इंच के साइज वाले टायर्स यहां दिए गए हैं।
ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट में 320mm व रियर में 265mm डिस्क दिए गए हैं। वेट 204 किलोग्राम है जबकि सीट की साइज 820mm रखी गई है जिससे राइड के दौरान छोटे कद वाले राइडर्स को भी परेशानी नहीं होगी। फ्यूल टैंक की भराव क्षमता 20 लीटर की है। सेगमेंट में मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 800, कावासाकी वर्साय 100, होंडा अफ्रिका ट्विन और सुजु़की वी-स्ट्रोम से है।