Harley Davidson ने वापिस बुलाईं 57 हजार से ज्यादा मोटरसाइकिलें
Page 3 of 3 09-06-2017

यह पहला मौका नहीं है जब इस नामी कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिलों को रिकाॅल किया हो। इससे पहले भी 2016 में हार्ले डेविडसन ने करीब 30 हजार बाइक्स को रिकॉल किया था। इनके क्लच सिस्टम में दिक्कत आई थी। 2014 में ब्रेक लगाने में दिक्कत के चलते 60 हजार बाइक्स को रिकॉ़ल किया गया था। पिछले साल भी हार्ले ने भारत से करीब XG750 मॉडल की 3,698 बाइक्स रिकॉल की थी। इनके भी फ्यूल पंप में फॉल्ट था।