देश में लॉन्च हो रही है Indian Scout Bobber
Page 3 of 3 06-08-2017
टुअरिंग में आसानी के लिए इंडियन मोटरसाइकल इस बाइक के साथ अक्सेसरीज़ आॅफर कर रही है। इसमें सिजी बार के साथ पैसेंजर सीट, सोलो रैक बैग और सैडल बैग दिया गया है। स्काउट बॉबर में बार एंड मिरर्स और फ्यूल टैंक पर नया बैज दिया गया है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला ट्रायम्फ बॉबर और हार्ली डेविडसन फोर्टी एट से होगा। बॉबर भारत में सितंबर में लांच हो सकती है और यहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 13 लाख हो सकती है।