MOTO GUZZI ने रिकाॅल किए अपने 5 माॅडल, ABS में खराबी
Page 2 of 3 01-07-2017
राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन के साथ दायर एक दस्तावेज के अनुसार समस्या ब्रेक लाइनर से शुरू होती है जो इंजन के एयर सिस्टम कनेक्ट को छूती है। इस समस्या के इस समस्या के चलते ब्रेक फ्यूल में लीकेज हो सकता है। फिलहाल इससे होने वाली किसी दुर्घटना या किसी भी नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कंपनी ने केवल आशंका के तहत यह फैसला लिया है।