अब मोटरसाइकिल भी माॅडिफाय करेगी DC
Page 3 of 4 21-01-2017
इस मोटरसाइकिल को आगे से लेकर पीछे तक पूरी तरह से कस्टमाइज लुक दिया गया है। आगे की तरफ आॅल एलईडी हैडलैंप के साथ फ्रंट व रियर फेंडर को कार्बनफाइबर से पैक किया गया है। बाइक को स्पोर्टी व रफटफ दिखाने के लिए सिंगल सीटर बनाया गया है। सीट लैदर की है और सीट के नीचे ही रियर लाइट और इंडीकेटर्स दिए हुए हैं। फ्यूल टैंक को भी कस्टमाइज कर रेट्रो लुक दिया गया है। इस पूरी बाइक को कार्बन और अल्यूमिनियम से तैयार किया गया है।
Tags : Royal Enfield, Bullet 350, DC2 CarbonShot, Bike Modify, Hindi News, Auto News