Royal Enfield लाएगा Continental GT, लाॅन्च इसी साल
Page 3 of 4 28-01-2017
.jpg)
इस मोटरसाइकिल में 750cc का पैरेलल ट्विन इंजन लगा है। इसे पहले इंटरनेशनल मार्केट में उतारा जाएगा और उसके कुछ समय बाद देश में लाॅन्च होगी। इसे काॅन्टिनेंटल जीटी सीरीज़ नेमटेग के साथ ही उतारा जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी की यह पहली ऐसी बाइक होगी जो कंपनी की UK टेक्नोलॉजी सेंटर में विकसित किया गया होगा। उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक पेश कर देगी।