चाहिए कम बजट में क्रूज़र स्टाइल मोटरसाइकिलें, ये हैं आॅप्शन
Page 3 of 4 07-06-2017
2. अवेंजर स्ट्रीट 220 (Cruiser Street 220)
बजाज कंपनी यह बाइक देखने में पूरी तरह से क्रूज़र 220 की जैसी ही दिखती है। बस फर्क है तो केवल 2। एक यहां क्रूज़र का फ्रंट ग्लास और रियर सीट सपोर्ट दिखने को नहीं मिलेगा। बाकी पावर और अन्य टेकनिकल स्पेक्स एक जैसे ही हैं। हां, दाम में काफी फर्क देखने को मिलेगा। कीमतों में करीब 10 हजार रूपए का अंतर यहां है।
इंजन: 220cc, DTS-i, लिक्विड कूल्ड
पावर: 18.76bhp
टाॅर्क: 17.5Nm
टाॅप स्पीड: 118 किमी प्रति घंटा (kmph)
माइलेज: 45 किमी प्रति लीटर (kmpl)
कीमत: 89,774 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)