कुछ अलग है DUCATI की इस क्रूज़र बाइक का अंदाज
Page 3 of 3 03-08-2017

इस मोटरसाइकिल को क्रूज़र के साथ एक परफेक्ट स्पोर्ट बाइक भी बनाने की पूरी कोशिश की गई है। 17 इंच के अलॉय व्हील, फ्लैट बॉटम हैंडल और भारी भरकम पैक इंजन इस बात को साबित करते हैं। इसके साथ रियरव्यू मिरर-माउंट एल्यूमीनियम क्लिप-ऑन हैंडलर्स, ड्यूल टेलपीप टर्मिग्नोनी एक्जिस्ट, ब्लैक एनोडाइज्ड एल्युमिनियम कवर और कैफे-रेसर सीट जैसे फंक्शन राइड को ओर बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश