आने वाली है बुलट व हार्ले बाइक को टक्कर देनी वाली Kawasaki W800
Page 2 of 4 23-06-2017

इस मोटरसाइकिल का नाम है कावासाकी W800। यह एक क्लासिक लुक, आॅफरोडर और रफटफ बाइक है जो राजदूत और बुलेट जैसी ही दिखती है। आपको बात दें कि कावासाकी की W-सीरीज़ का सफर 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। वैसे कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आॅफिशियल न्यूज नहीं आई है लेकिन इस मोटरसाइकिल को जनवरी में उतारा जा सकता है।