आने वाली है बुलट व हार्ले बाइक को टक्कर देनी वाली Kawasaki W800
Page 4 of 4 23-06-2017
रेट्रो लुक है तो जाहिर है इसके फीचर्स और डिजाइन भी उसी स्टाइल में होंगे। फुल्ली मेटेलिक बाॅडी के अलावा नाॅन डिजिटल स्पीडोमीटर, राउण्ड शेप हैडलैंप, पैडड ब्राट सीट, क्रोम हैंडलबार व फ्रंेडर और स्पोक व्हील यहां देखने को मिलेंगे। इस मोटरसाइकिल में दोनों तरफ एग्जाॅस्ट के अलावा ड्रम ब्रेक भी यहां मौजूद हैं जो एक परफेक्ट रेट्रो मोटरसाइकिल का अहसास दिलाने के लिए काफी है। चूंकि फास्ट स्पीड मशीन है इसलिए सेफ्टी के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क यहां दिया गया है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...