Royal Enfield को टक्कर देने आ रही HONDA की यह क्रूजर
Page 3 of 3 04-07-2017
होंडा माटर्स के एशियाई सीईओ नोरीकी अबे का कहना है, हम प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। होंडा अपनी इस नई मोटरसाइकिल को 350cc इंजन में बनाने जा रही है। इससे रॉयल एनफील्ड क्लासिस 350 को कड़ी चुनौती मिलेगी। अभी भारत में रॉयल एनफील्ड की 350cc की बाइक्स का बेहद क्रेज है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक भारत में ही डिजाइन और डेवलप होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये नई बाइक 300-350cc इंजन वाली होगी। इसमें सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि वह अपनी नई बाइक को कब तक मार्केट में उतारेगी। ना ही इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी दी गई है।