फिल्मों में झलकता है Shahrukh Khan का बाइक लव
Page 11 of 11 17-01-2017

रईस (Raees) 25 जनवरी को रिलीज होने वाली यह शाहरूख की नई फिल्म है जिसमें किंग खान ने एक अंडरवल्र्ड डाॅन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में शाहरूखएक बार फिल्म राॅयल एनफिल्ड की बुलेट राइड करते हुए दिखेंगे। कई बार अपने क्रू मैंबर्स और डायरेक्ट राहुल ढोलकिया ने भी पीछे बैठकर शाहरूख के साथ इस आॅफ रोडर मोटरसाइकिल की दमदार सवारी का मजा उठाया है।
Tags : Bollywood, SRK, Shahrukh Khan, King Khan, Bike News, Hindi News, Auto News, Raees