फिल्मों में झलकता है Shahrukh Khan का बाइक लव
Page 9 of 11 17-01-2017

दिलवाले पिछले साल आई यह फिल्म फ्लाॅप साबित हुई थी। लेकिन फिर भी आपने यह फिल्म देखी है तो आप कहेंगे कि पूरी फिल्म ने शाहरूख ने केवल कार ड्राइव की है न कि बाइक। यह सच भी है लेकिन फिल्म के परदे के पीछे की यह कहानी है। स्टे लोकेशन और शूटिंग लोकेशन के बीच काफी फासला होने की वजह से शाहरूख ने रोहित शेट्टी की बाइक से यह सफर तय किया था। रोहित शेट्टी एक पाॅपुलर एक्शन कोरियोग्राफर भी रह चुके हैं। उनके पास कई आकर्षक बाइक कलेक्शन मौजूद है।
Tags : Bollywood, SRK, Shahrukh Khan, King Khan, Bike News, Hindi News, Auto News, Raees