Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

UM Renegade Commando EFI और Sports S EFI हुई लाॅन्च

UM Renegade Commando EFI और Sports S EFI हुई लाॅन्च

अब आते हैं कीमतों की ओर। 2017-रेनेगेड कमाण्डो EFI क्रूज़र का दाम है 1,73,917 रूपए, जबकि स्पोर्ट्स S EFI क्रूज़र की कीमत है 1,66,280 रूपए। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली है। जैसाकि बताया, नई क्रूजर पुरानी के मुकाबले करीब 10 हजार रूपए तक महंगी हैं। BSIII इंजन वाली रेनेगेड कमाण्डो क्रूज़र का दाम 1.64 लाख और स्पोर्ट्स S का दाम 1.57 लाख रूपए था।  आपको बता दें कि यूएम इंटरनेशनल कंपनी ने देश में इन दोनों मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए देश की इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी लोहिया आॅटो से पार्टनरशिप की हुई है। ज्याॅइंट वेंचर में इस कंपनी को यूएम लोहिया टू-व्हीलर्स प्रा. लि. (UML) कहा जाता है। कंपनी इन दोनों ही मोटरसाइकिलों पर 24.7 रोड असिस्टेंस प्रोग्राम की पेशकश कर रही है जो बिना किसी शुल्क के है। दोनों मोटरसाइकिलों को उतराखंड स्थित लोहिया आॅटो की काशीपुर प्लांट में तैयार किया गया है।

@मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab