दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे
Page 3 of 4 31-01-2017

इस वेबसाइट का नाम है RENT SET GO (रेंट सेट गो)। यह एक आॅनलाइट प्लेटफार्म पर है जहां से आप अपनी पसंद की बाइक, सुपरबाइक, एडवेंचर बाइक, स्कूटर या साइकिल तक किराए पर ले सकते हैं। आपको रेंट भी आॅनलाइन पे करने की सुविधा यहां दी गई है। अब आप कहेंगे कि कई ऐसी वेबसाइट हैं लेकिन इनकी पहुंच केवल बड़े शहरों में ही है। लेकिन हम आपको बता दें कि इस वेबसाइट का लिंक बड़े नहीं बल्कि बैंग्लुरू, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद और राजस्थान के जयपुर सहित उदयपुर, जैसलमेर जैसे शहरों तक फैला हुआ है। क्यों है ना मजेदार। आप आप जल्दी से इस वेबसाइट का नाम जानने के लिए मचल रहे होंगे। अगली स्लाइड में जानिए वेबसाइट का नाम और लिंक .....