Aprilia ने उतारी अपनी 2 नई मोटरसाइकिलें, जानिए इनकी स्पीड
Page 3 of 5 03-06-2017
अब बात करें दोनों मोटरसाइकिल के अलग-अलग स्पेक्स की तो शिवर 900 में नए हैडलैंप्स, नए डिजाइन वाला फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर, नए साइड व टेल पैनल यहां देखने को मिलेंगे। 4.3 इंच की TFT स्क्रीन भी यहां दी गई है जिसमें वायरलैस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। राइड-बाय-वायर सिस्टम और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी यहां दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। नए 3-स्पोक व्हील यहां दिखाई देंगे जिनका वजन 0.9 किलोग्राम तक घटाया गया है ताकि परफाॅर्मेंस में और सुधार आ सके। 320mm फ्रंट व 240mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ ABS भी यहां मौजूद है। सेगमेंट में शिवर 900 का मुकाबला यामाहा MT-09, डुकाटी मोंसटर 821 और कावासाकी Z900 से होना है।