Dakar Rally में देखिए महिलाओं की पावर
Page 2 of 6 11-01-2017
डकार रैली एक क्रेज़ी बाइक राइडिंग है जिसमें बाइक राइडर्स कई खतरनाक और ऊंचे-नीचे, रेगिस्तानी, पहाड़ी व कीचढ़ से भरे कई किलोमीटर लंबे रास्तों से होते हुए अपने टार्गेट तक पहुंचते हैं। हर साल इस रैली का आयोजन कराया जाता है जिसमें कावासाकी, होंडा, केटीएम सहित कई कंपनियों के प्रोफेशनल बाइक राइडर्स हिस्सा लेते हैं। इस रैली में राइडर्स को कई तरह की अलग-अलग परिस्थिति के रास्तों से होते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचना होता है।
Tags : Dakar 2017, Laia Sanz, Dirt Bike, Bike Stunt, KTM, Hindi News, Auto News