RE Himalayan का ऐसा रूप नहीं देखा होगा कहीं …
Page 2 of 4 15-02-2017
रेट्रो लुक को दिखाने की कंपनी ने इस बार पूरी कोशिश की है। जरा ध्यान से इस बाइक का एग्जाॅस्ट पाइप देखें जो इंजन गार्ड की तरह दिखाई देता है। पहली नजर में यह धोखा दे सकता है लेकिन थोड़ा ध्यान से देखेंगे तो आपकी स्माइल वापस आ सकती है। यह इंजन गार्ड सा दिखाई देने वाला पार्ट असल में बाइक का ड्यूल एग्जाॅस्ट पंप है जो इंजन से होते हुए सीट के नीचे फिक्स किया गया है। यह इसलिए है ताकि किसी भी रास्ते पर या किचड़-पानी वाले इलाकों में एग्जाॅस्ट में किसी तरह की रूकावट न आए। सीट के पीछे की तरफ टेललैंप्स लगे हैं। हैडलैंप और इंस्ट्रूमेंट पहले जैसे हैं। टैंक की साइड ग्रिल भी पहले जैसी है। एडवेंचर लुक दिखाने के लिए ग्रीन कलर की पेशकश हुई है।
Tags : Royal Enfield, Himalayan, Adventure Bike, RE Himalayan, Hindi news, Auto News