Bajaj की स्टाइल व KTM के इंजन से बनेगी यह बाइक
Page 3 of 3 05-07-2017
![Bajaj की स्टाइल व KTM के इंजन से बनेगी यह बाइक](https://www.iautoindia.com/images/autoindia/10003904-bajaj-and-ktm-makes-a-new-bike-in-joint-venchure-3.jpg)
विटपिलेन 401 और स्वार्टपिलेन 401 दोनों बाइक्स में KTM390 ड्यूक का इंजन लगाया जाएगा। 373cc का यह इंजन 43bhp पावर और 37Nm टॉर्क जनरेट करेगा। विटपिलेन 401 कैफे रेसर डिज़ाइन वाली होगी, वहीं स्वार्टपिलेन 401 एक स्क्रैंबलर बाइक है। अब जब यह खबर लीक हो गई है तो भारतीय ग्राहकों को बजाज की इस लाइट परफॉर्मेंस बाइक का इंतजार रहेेगा। जिस तरह बजाज ने अपनी डोमिनर 400 को अफॉर्डेबल प्राइस टैग के साथ उतारा है, उम्मीद की जा सकती है कि यह बाइक भी कुछ इसी प्राइस रैंज के साथ आ सकती है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें