यह है HONDA की नई डर्ट बाइक Africa Twin, जल्दी होगी लाॅन्च
Page 4 of 4 15-04-2017

इस मोटरसाइकिल में 998cc वाले इस मॉडल का इंजन 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन है। जिसके साथ यूनिकैम और 270 डिग्री क्रैंकशैफ्ट है। इंजन की अधिकतम ताकत 94bhp और टॉर्क 98Nm है। ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैन्यूअल और माइलेज 10-15 किलोमीटर प्रति लीटर रहेगा। कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की अनुमानित कीमत 14 लाख और टॉप मॉडल (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) की 16 लाख रुपए है। के करीब हो सकती है। कीमतें एक्सशोरूम के अनुसार मानी गई है।
Tags : Honda Africa Twin, Stunt Bike, Hindi News, Auto News, Review, Auto Article