लाॅन्च हुई 2017-Honda City, कमाल हैं फीचर्स
Page 3 of 5 14-02-2017

एक्सटीरियर की बात करें तो फ्रंट व रियर बंपर को नयापन दिया गया है। एयर वेंट्स पहले से बड़े हैं और ग्रिल भी अग्रेसिव है। इस बार हैडलैंप्स और टेल लैंप्स के साथ रियर स्पोइलर और फोग लैंप्स में एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल हुआ है। साइड में नए 16 इंच के डायमंड-कट अलाॅय व्हील देखे जा सकते हैं। मिड साइज सेडान सेगमेंट में 2017-होंडा सिटी का मुकाबला मारूति सियाज़, हुंडई वरना और फाॅक्सवेगन वेंटो से है। आपको बता दें कि सियाज़ और वरना का अपडेट वर्जन इसी साल आने वाला है। ऐसे में मुकाबला और कठिन हो जाएगा।
Tags : 2017-Honda City, Honda City, Honda India, Hindi news, Auto news, New launches