शुरू हुई 2017-Hyundai Verna की एडवांस बुकिंग, 22 को लॉन्च
Page 2 of 4 06-08-2017
नई वरना कुल सात कलर में मिलेगी, जिसमें 5 नए व दो पुराने रंगों को भी शामिल किया गया है। आप कलर का चयन पोलर व्हाइट, फाइअरी रेड, थंडर ब्लैक, सिएना ब्राउन, फ्लेम औरेंज, स्टार डस्ट और सिल्क सिल्वर में से कर सकते हैं। नई वरना में कुल 12 वेरिएंट मिलेंगे, जिनमें 6 पेट्रोल और इतने ही वेरिएंट डीज़ल मॉडल में मिलेंगे।