शुरू हुई 2017-Hyundai Verna की एडवांस बुकिंग, 22 को लॉन्च
Page 4 of 4 06-08-2017
फीचर्स की बात करें तो टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट्स, प्रिमियम सीट, पार्किंग सेंसर्स आदि फंक्शन पहले की तरह ही दिए जाने वाले हैं। नया फीचर्स अगर है तो वह है सनरूफ जो अभी तक कभी नहीं दिया गया है। फिलहाल होंडा सिटी ही सेगमेंट में एक ऐसी कार है जिसमें सनरूफ मौजूद है। हालांकि सनरूफ 2017-वरना के टॉप वेरिएंट में ही दिए जाने की उम्मीद है। कीमतों में ज्यादा बदलाव की संभावना कम है। हां अगर सनरूफ आता है तो 25 से 30 हजार रूपए तक दाम में वृद्धि हो सकती है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश