पहले से नए अंदाज में आ सकती है 2017-Skoda Octavia
Page 2 of 4 12-07-2017

एक्सटीरियर पर एक नजर डाले तो यहां ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है। साइड व रियर पार्ट मौजूदा मॉडल् जैसा ही होने वाला है। फ्रंट हिस्से का डिजायन नया है, यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक है, इसके हैडलैंप्स, ग्रिल, एयर डेम, फॉग लैंप्स और बंपर में बदलाव नज़र आएगा। 16 इंच के नए अलॉय व्हील, फॉग लैंप्स, नए एलईडी हैडलैंप्स व टैल लैंप्स व रियर बंपर कुछ हद तक नयापन लिए हुए हैं। पीछे वाले हिस्से का डिजायन भी लगभग मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। एलईडी टेललैंप्स का डिजायन तो मौजूदा मॉडल जैसा होगा, लेकिन इसकी ग्राफिक्स नई होगी।