महिलाओं के दिल से जुड़ी हैं ये टाॅप 5 हैचबैक
Page 3 of 6 16-02-2017
2. हुंडई ग्रैंड i10 (Grand i10)
महिलाओं को पसंद आने वाली हैचबैक में ग्रैंड i10 का नंबर दूसरा है। यह कार डीज़ल और पेट्रोल दोनों इंजन आॅप्शन में उपलब्ध है। यह एक स्माॅल कार है लेकिन अंदर का स्पेस और फीचर्स काफी अच्छे हैं। हाल ही में कंपनी ने इसका अपडेट वर्जन लाॅन्च किया है जो पहले से भी काफी शानदार है। इस कार में 1.2 लीटर डीज़ल और इतने लीटर ही पेट्रोल इंजन लगा है। शुरूआती दाम 4.62 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है जो 7.37 लाख रूपए तक जाता है।
Tags : women friendly, Hatchback, Popular Cars, Hindi News, Auto News