Hyundai Grand i10 का नया अवतार लाॅन्च, नए फीचर्स से है लैस
Page 4 of 5 05-02-2017

अब आते हैं एक्सटीरियर की तरफ, जहां फ्रंट व रियर बंपर कुछ नया दिखाई जान पड़ता है। फ्रंट बंपर पर बूमरिंग शेप फोग लैंप्स और एलांट्रा सेडान स्टाइल LED DRLs (डे-टाइम रनिंग लाइट्स) यहां देखने को मिलेंगे। DRLs केवल स्पोर्ट्ज (o) और अस्ता वेरिएंट में ही मिलेंगे। ग्रिल थोडी नई है जिसका एक ब्लैक स्टेल ग्रिल से पार्टिशन किया गया है। हैडलैंप्स और बोनट पहले जैसा है। रियर पार्ट काफी हद तक नया दिखाई देता है। साइड में 14 इंच के अलाॅय व्हील को अपडेट कहा जा सकता है लेकिन यह केवल स्पोर्ट्ज (o) AT और अस्ता वेरिएंट में ही मिलेंगे। गौर से देखने पर ही ये सब बदलाव नजर आ सकते हैं। आॅवरआॅल देखा जाए तो डिजाइन पहले जैसा है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे