Maruti Ignis हुई लाॅन्च, उम्मीद से कम है कीमत
Page 5 of 5 12-01-2017

अब आते हैं इग्निस के टेकनिकल फीचर्स की तरफ। जैसाकि पहले भी बताया गया है कि इस प्रिमियम क्राॅसओवर को पेट्रोल व डीज़ल दोनों आॅप्शन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 1.2 लीटर K-सीरीज़ इंजन लगा है जो 83PS की पावर और 113Nm टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीज़ल माॅडल में 1.3 लीटर DDiS190 इंजन मिलेगा जो 75PS की पावर के साथ 190Nm टाॅर्क जनरेट करेगा। पेट्रोल माॅडल का माइलेज 20.89 किमी प्रति लीटर (kmpl) और डीज़ल का 26.80 किमी प्रति लीटर है जो बेस्ट इन सेगमेंट है। 5 स्पीड स्टैण्डर्ड के अलावा आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का आॅप्शन भी यहां दिया गया है। कुछ मिलाकर छोटे बजट में बड़ा धमाका यहां देखने को मिल सकता है।