ABS फंक्शन अब होगा स्टैण्डर्ड, आएगा नया नियम
Page 5 of 5 20-02-2017
पड़ेगी दोहरी मार, जेब होगी हल्की हर साल की शुरूआत में सभी आॅटो कंपनियां कच्चा सामान महंगा होने की बात पर कारों के दामों में बढ़ोतरी करती है। इस साल में जनवरी में करीब-करीब सभी कार कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए थे। उसके केवल 2 महीने बाद यानि अप्रैल से ABS स्टैण्डर्ड फीचर में शामिल होगा। इसका मतलब है कि नई कारों के दाम फिर से बढ़ेंगे जिनका बोझ ग्राहक पर ही पडे़गा।