Airbag बनाने वाली कंपनी TAKATA हुई दिवालिया
Page 3 of 3 27-06-2017

टकाटा दुघर्टना के दौरान कार से एयरबैग को बाहर निकालने के लिए एमोनियम नाइट्रेट केमिकल का प्रयोग करती है लेकिन यह केमिकल कुछ वक्त के बाद मौसम के सर्द गर्म व्यवहार के चलते अपना प्रभाव खो देता है जिसके चलते कई बार दुर्घटना के वक्त एयरबैग बाहर ही नहीं आता था। एयरबैग में खराबी के चलते पिछले कुछ सालों में 17 लोगों की मौत हुई है और करीब 180 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भारत से भी लाखों की संख्या में कारें रिकाॅल की गई हैं।