Auto Expo-2018: इस तारीख से शुरू होगा आॅटो का सबसे बडा प्रदर्शन
Page 4 of 4 27-03-2017
.jpg)
अगर अब आपका सवाल है कि इस बार क्या खास होगा तो हम आपको बता दें कि इस बार टाटा मोटर्स के टेमो ब्रांड की टू-डोर स्पोर्ट्स कार आपको यहां देखने को मिल सकती है। वहीं मारूति सुजु़की अपनी स्विफ्ट हैचबैक का नया अवतार आपको दिखा सकती है। आॅटो एक्सपो के टिकट की ब्रिक्री नवम्बर से शुरू होगी। टिकट कितने के होंगे, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन एक अनुमान के तहत टिकट एक हजार रूपए से शुरू होंगे और इस बार 8 लाख से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है।