बढ़ सकती हैं GM की मुश्किलें, डीलर्स जा सकते हैं कोर्ट
Page 2 of 3 10-06-2017
आपको बात दें कि भारत में जनरल मोटर्स के करीब 140 शोरूम है है जिनको 96 डीलर्स ऑपरेट करते है। इन डीलर्स में से अधिकांश को कम्पनी के इस ऑफर से खुश नहीं है। उनका मानना है कि हर्जाने के रूप में कम्पनी ने जो बात कही है वह बेहद कम है। उन्हें कम्पनी ने टोटल इन्वेस्टमेंट का सिर्फ 12 फीसदी ही हर्जाना देने का ऑफर दिया है। चूंकि जनरल मोटर्स एक अमेरिकी कंपनी है, ऐसे में परेशान डीलर्स ने कंपनी के खिलाफ अमेरिका में यह कानूनी लड़ाई लड़ने की योजना बनाई है।