Datsun ने लाॅन्च किए Go व Go+ के Anniversary Edition
Page 2 of 4 11-04-2017
![Datsun ने लाॅन्च किए Go व Go+ के Anniversary Edition](https://www.iautoindia.com/images/autoindia/10003257-datsun-launched-anniversary-edition-02.jpg)
बात करें लुक की तो यहां कोई खास बदलाव नहीं है, हां लेकिन नए और आकर्षक ग्राफिक्स से दोनों ही कारों को एक नया व फ्रेश लुक देने की कोशिश हुई है। एनिवर्सरी एडिशन में स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स, सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर एम्बिएंट लाइटिंग, मोबाइल एप और कीलेस एंट्री समेत कई फीचर दिए गए हैं। इनकी कीमत लगभग T (O) वेरिएंट के आसपास है। दोनों ही कारों के केबिन और बाहर की तरफ एनिवर्सरी एडिशन की बैजिंग दी गई है, जबकि पीछे की तरफ स्पोर्टी ब्लैक स्पॉइलर दिया गया है।