कल आ रहा है डैटसन RediGo का पावरफुल मॉडल
Page 3 of 3 25-07-2017
रेडी-गो 1.0 लीटर की तुलना मौजूदा मॉडल से करें तो यहां हम पाएंगे कि इसके डिजायन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। केवल पीछे की तरफ 1.0 बैजिंग दी गई है। केबिन में ध्यान दें तो इस में ऑल-ब्लैक लेआउट का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे स्पोर्टी बनाता है। सेंट्रल लॉकिंग के साथ की-लैस एंट्री और सेंटर कंसोल पर लॉक-अनलॉक स्विच यहां देखने को मिलेंगे जबकि ऑडियो सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो और ड्राइवर एयरबैग समेत कई फीचर मौजूदा मॉडल से लिए गए हैं।
Tags : Datsun RediGo, RediGo 1.0, Hindi news, Automobile news, new launches