केबिन देखकर न समझे इसे कोई नई कार, यह है Eon Sports...
Page 2 of 4 12-04-2017
अब कीमत की बात करते हैं। नए स्पोर्ट्स एडिशन का शुरूआती दाम 3.88 लाख रूपए है जो एक्सशोरूम, दिल्ली है। एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में इस कार का मुकाबला रेनो क्विड, डैटसन रेडीगो और मारूति आॅल्टो 800 से है। आमतौर पर स्पोर्ट्स वेरिएंट में स्पॉइलर और बॉडी ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं, लेकिन इयॉन के स्पोर्ट्स एडिशन में कंपनी ने ऐसा नहीं किया है। इस में स्पोर्टी रूफ रेल्स और साइड बॉडी मोल्डिंग ग्राफिक्स दिए हैं।