ऐसा करेंगे तो नहीं करेगा पड़ेगा इग्निस का वेट
Page 4 of 5 03-01-2017
अगर इग्निस की बात करें तो इग्निस को पूरी तरह से युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर का DDiS190 डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी आएगा। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी को हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इग्निस में भी मनमुताबिक कस्टमाइजेशन की सुविधा मिलेगी। इस में ब्लू/व्हाइट, ब्लू/ ब्लैक और रेड/ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन का विकल्प मिल सकता है।
Tags : Maruti Suzuki, Maruti Ignis, Micro SUV, Hindi News, Auto News