Fiat Punto का यह रिप्लेसमेंट बंद कराएगा कई कारों की दुकान बंद
Page 4 of 4 20-05-2017
एर्गो हैचबैक को आने वाले दिनों में ब्राजील में लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि आपको पहले भी बताया है कि फिलहाल देश में इस कार के उतारे जाने के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बढती क्राॅसओवर की डिमांड के चलते इस कार को यहां उतारे जाने की उम्मीद ज्यादा है। ब्राजील में लॉन्च होने वाली एर्गो हैचबैक में 1.0 लीटर, 1.3 लीटर और 1.8 लीटर के पेट्रोल इंजन मिलेंगे। अगर एर्गो हैचबैक भारत आती है तो यहां 1.3 लीटर मल्टीजेट डीज़ल और 1.4 लीटर टी-जेट टर्बो इंजन का विकल्प मिल सकता है।