जल्दी आएगा FORD FIGO का फेसलिफ्ट अवतार
Page 2 of 4 16-08-2017

2018-फोर्ड फीगो में काफी सारे कॉस्मैटिक अपडेट के साथ फीचर्स लिस्ट को बढ़ाया जाने वाला है। एक्सटीरियर की अगर हम बात करें तो ब्लैक विंडो में क्लेडिंग, पहली बार दिया गया रूफ रेल्स, नए डिजाइन की हैडलाइट व एयर इंटेक्स और ब्लैक फिनिश अलॉय वहील यहां देखने को मिलेंगे। फोर्ड की सिग्नेचर 5-स्लेट वर्टिकल ग्रिल और व्हीलआर्च पर ब्लैक प्लास्टिक कैडिंग का इस्तेमाल हुआ है।