Ford India कारों पर दे रही 30 हजार तक का डिस्काउंट
Page 3 of 3 31-05-2017

अब आप कहेंगे कि अभी तो कोई फेस्टिवल भी नहीं है तो यह आॅफर्स की बारिश क्यों। वजह हम बता देते हैं। असल में एक जुलाई से जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सेवा एवं बिक्री कर) सभी कारों पर एप्लाई होगा जिससे छोटी कारों की कीमतों में उछाल आ सकता है। वहीं लग्ज़री कारों के दाम घटेंगे। इसे देखते हुए कंपनी ग्राहकों को ललचाने का काम कर रही है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही मर्सिडीज़-बेंज व बीएमड्ब्ल्यू ने भी अपनी कारों के दाम घटाए थे। उम्मीद है कि अगले महीने में कई और कंपनियां आॅफर्स की इस लिस्ट में शामिल होंगी।