GST इम्पैक्ट: Tata Motors की कारें 12 फीसदी सस्ती हुईं
Page 2 of 3 08-07-2017

इस समय टाटा मोटर्स की पिछले साल लॉन्च हुई टियागो हैचबैक काफी हॉट व पॉपुलर चल रही है। इस कार की बुकिंग एक लाख से ज्यादा पहुंच गई है। जीएसटी लागू होने के बाद टियागो के दाम भी कम हुए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस हैचबैक की डिमांड और बढ़ सकती है। साथ ही मिड साइड कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर के लिए भी डिमांडिंग मार्केट में बूम देखने को मिल सकता है।
Tags : Tata Motors, GST, Tata Tiago, Hindi news, GST impact, Automobile news