अगले महीने से महंगी हो जाएंगी HONDA की कारें
Page 3 of 3 25-03-2017
होंडा जैज़ पर बेस्ड इस काॅम्पैक्ट कार में 1.2 लीटर i-VTEC (आई-वीटेक) पेट्रोल और 1.5 लीटर i-DTEC (आई-डीटेक) डीज़ल इंजन दिया गया है। WR-V में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं दिया गया है, जबकि जैज़ पेट्रोल में ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है। WR-V पेट्रोल के माइलेज का दावा 17.5 किमी प्रति लीटर है, यह जैज़ पेट्रोल की तुलना में 1.2 किमी प्रति लीटर कम है। WR-V डीज़ल के माइलेज का दावा 25.5 किमी प्रति लीटर है, यह जैज़ डीज़ल से 1.8 किमी प्रति लीटर कम है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...