पुरानी ग्रैंड i10 से इस तरह अलग है 2017-ग्रैंड i10
एक्सटीरियर
शुरूआत एक्सटीरियर से ही करते हैं। एक्सटीरियर काफी हद तक रिडिजाइन है, यह आप खुद देख सकते हैं। हेक्साज़ोनल फ्रंट ग्रिल को केशकेडिंग ग्रिल से रिप्लेस किया गया है। फोग लैंप्स के ठीक पास में डे-टाइम रनिंग लाइट्स को यहां शामिल किया गया है। बूमरिंग शेप फोग लैंप्स पहले जैसे हैं लेकिन इस बार एलांट्रा सेडान स्टाइल में एयर कर्टन के साथ हैं। इनटेक सेक्शन की स्लेट ग्रिल को थोड़ा पतला कर सेंटर में फिट किया गया है।
साइड प्रोफाइल पूरी तरह पहले जैसा है। हां, अलाॅय व्हील का स्टाइल बदला गया है। पीछे की तरफ देखें तो पहले के सिंगल कलर बंपर की जगह इस बार ब्लैंक-बाॅडी कलर बंपर ने ली है। इसके साथ ही रिफ्लेक्टर्स का साइड गोल शेप में दिया है। बाकी सब कुछ पहले जैसा है। पहले के वाइन रेड कलर को चमकीले रेड पैशन कलर से रिप्लेस किया गया है।