ग्लोबल ब्रोकरेज और फाइनेंशियल सर्विस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों ने भारत की विकसित हो रही इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति की सराहना की है। इससे टेस्ला जैसी कंपनियों को देश में सहज तरीके से प्रवेश करने में मदद मिलेगी।
पूनम हौंडा दौसा पर दो नए मॉडल हौंडा SP 125 OBD2B और Activa 125 OBD2B लॉन्च किए गए। शोरूम के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश मीना ने बताया कि इन मॉडलों को अपडेटेड डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हौंडा रोड सिंक ऐप कंपैटिबिलिटी, 4.2 इंच TFT स्क्रीन और नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं।
@बिना पेट्रोल और डीज़ल के चलेगी भविष्य की यह कार